राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज, 'बंबई मेरी जान' का ट्रेलर भी देखें

By: RajeshM Mon, 04 Sept 2023 7:08:39

राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज, 'बंबई मेरी जान' का ट्रेलर भी देखें

एक्टर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये राजवीर और पलोमा की पहली फिल्म है। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों नए कलाकारों को देखने के लिए फैंस आतुर हैं। यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि देव (राजवीर) को पता चलता है कि उसकी बेस्टफ्रेंड अलीना शादी कर रही है। राजवीर की मां उसे कहती है कि जिंदगीभर उसी प्लेटफॉर्म पर अटके रहोगे। नया चैप्टर तभी शुरू होता है जब पन्ना पलटोगे। इसी दौरान अलीना, देव को कहती हैं कि अगर तू शादी में नहीं आय़ा तो मैं तुझे मार डालूंगी। इसके बाद राजवीर शादी में पहुंच जाता है, जहां पर उसकी मुलाकात मेघना (पलोमा) से होती है।

इस दौरान दोनों की दोस्ती हो जाती है और वहीं देव अकेले में खुद से बातें कर रहा होता है कि मैं उस लड़की की शादी में आया हूं जिसे मैं 10 साल से चाहता था और ये सारी बाते मेघना सुन लेती है जिससे वह हैरान हो जाती है। इसके बाद दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो जाती है। आपको बता दें कि इस रोमांटिक फिल्म का डायरेक्शन अविनाश बड़जात्या ने किया है।

राजवीर देओल असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। राजवीर से पहले उनके बड़े भाई करण देओल भी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। करण जल्द ही धर्मेंद्र, सनी, बॉबी देओल के साथ ‘अपने 2’ में नजर आएंगे।

rajveer deol,paloma dhillon,movie dono,web series bambai meri jaan. trailer released,dono,bambai meri jaan,kk menon

1970 के दशक की मुंबई की दुनिया पर आधारित है 'बंबई मेरी जान' वेब सीरीज

मुंबई के बांद्रा इलाके में सोमवार (4 सितंबर) को वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' का ट्रेलर रिलीज किया गया। क्राइम थ्रिलर सीरीज में केके मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य व अमायरा दस्तूर के अहम रोल हैं। ट्रेलर की शुरुआत मुंबई के अद्भुत सीन के साथ होती है, जिसमें पूरा शहर नजर आता है।

इसमें दारा कादरी (अविनाश) के जीवन को दिखाया गया है, जो एक अपराधी है, जिसका जन्म मुंबई पुलिस बल में एक ईमानदार अधिकारी (केके मेनन) के घर हुआ। दारा का सामना हाजी (सौरभ सचदेवा) जैसे लोगों से होता है और वह अपराध की गहराई में उतर जाता है। ट्रेलर उस दर्द की झलक दिखाता है जो एक पिता को झेलना पड़ता है जब वह अपने परिवार को खोए हुए लोकाचार, लालच और भ्रष्टाचार के कारण टूटते हुए देखता है।

यह सीरीज अजय देवगन और इमरान हाशमी-अभिनीत 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की भी याद दिलाती है। यह सीरीज 1970 के दशक की मुंबई की दुनिया पर आधारित है, जहां गैंगवार, अपराध और विश्वासघात आम बात थी। शो की कहानी क्राइम रिपोर्टर और लेखक एस. हुसैन जैदी ने लिखी है। शुजात सौदागर इसके डायरेक्टर है। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह सीरीज 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर आएगी।

ये भी पढ़े :

# एडिटर्स गिल्ड के 4 सदस्यों के खिलाफ मणिपुर CM ने दर्ज कराई FIR

# UPPSC में 300 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस, ये बातें भी जानें

# भारत में रूसी राजदूत अलीपोव ने की विवादित टिप्पणी, भारत से लेकर रूस तक मचा बवाल

# केजरीवाल ने जयपुर में लांच किया आप का गारंटी कार्ड, 200 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

# जो चख लिया आपने एक बार नाचोज का स्वाद, तो फिर कभी नहीं कर पाएंगे ना #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com